CORONA VIRUS: इस राज्य में होगी हर नागरिक की स्क्रीनिंग

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 11:20 AM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान सरकार ने कोरोना की जांच प्रक्रिया में  तेज़ी लाते हुए जल्द ही रैपिड टेस्ट किट के लिए आईसीएमआ ने अधिकृत कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है और रैपिड टेस्ट किट मिलते ही ज्यादा लोगों के टेस्ट हो सकेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को अपने आवास पर ही कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें कोरोना से जुडे़ विषयों पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा हुई थी। 

ऐसा करने वाला पहला राज्य होगा 
राजस्थान देश का पहला राज्य है जिसने हर नागरिक की स्क्रीनिंग का ऐलान किया है। सीएम के साथ समीक्षा बैठक में बताया गया कि राज्य में अब तक 11 ,136 लोगों कोविड-19 टेस्ट हो चुके हैं। इस वक्त राज्य में 210 लोग पॉजिटिव हैं खुद पीएम ने राज्य की कोशिशों की तारीफ की है। बैठक में एसीएस हेल्थ रोहित कुमार सिंह ने बताया है कि कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोकने में कामयाबी मिली है। इसी के साथ साथ बैठक में आवश्यक वस्तुओं की सूची के संबंध में केंद्र के निर्देश के मुताबिक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। ई-कॉमर्स कंपनियां, होम डिलिवरी कंपनी, मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों, गोदाम और वेयरहाउस काम जारी रखने की छूट दी गई है। कृषि उपकरण, खाद,बीज की दुकान खुली हैं. आयुर्वेदिक, यूनानी होम्योपैथिक दवाओं की आपूर्ति भी तय की जा रही है इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि प्रकोप के समय अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों को इलाज में कोई दिक्कत न आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News