corona virus: सेना से मांगी गई मदद, राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख और DRDO चीफ से की बात

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 11:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना संकट को देखते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, रक्षा सचिव और DRDO चीफ से बात की। रक्षा मंत्री ने सभी से इस संकट की घड़ी में मदद करने को कहा और नागरिकों के लिए सुविधाएं और विशेषज्ञता उपलब्‍ध कराने को कहा। राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ से कहा कि सेना के स्‍थानीय कमांडर मुख्‍यमंत्रियों से बात करें और हरसंभव मदद दें।

 

वहीं रक्षा सचिव ने देशभर के कैंट बोर्ड अस्‍पतालों में छावनी से इतर नागरिकों के लिए भी मेडिकल सुविधा देने का निर्देश दिया है। बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर काफी विकराल है। कई अस्पातलों में बेड की कमी है तो कहीं मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है जिसके चलते कोरोना से मरने वालों की बढ़ोत्तरी होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News