कोरोना वायरस: प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौरा स्थगित

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 07:57 PM (IST)

गांधीनगर: कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 21 मार्च से शुरू होने वाला गुजरात का दो दिवसीय दौरा स्थगित कर दिया गया है। इससे संबंधी घोषणा शुक्रवार को की गई। गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा कि दौरे की नई तारीख बाद में तय की जाएगी। 

उन्होंने कहा,‘कोई बड़ी सभा या सम्मेलन आयोजित नहीं करने को लेकर केंद्र द्वारा राज्यों को दी गई हालिया सलाह और कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए मौजूदा हालात के मद्देनजर प्रधानमंत्री का 21 मार्च और 22 मार्च का गुजरात दौरा स्थगित कर दिया गया है।' मोदी के गृह राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। पटेल ने कहा कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र एवं कई अन्य राज्यों में संक्रमण के मामले सामने के मद्देनजर गुजरात सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News