CORONA VIRUS: अब कार या एम्बुलेंस में ही हो जाएगी कोरोना जांच

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 04:39 PM (IST)

नई दिल्ली : कोरोना के कोहराम के बीच दिल्ली की एक प्राइवेट लैब ने जांच को लेकर एक बड़ा दावा किया है कि वायरस के सस्पेक्ट को लैब के अंदर लिए बिना ही उसका सैंपल ले लिया जाएगा। सैंपल देने के लिए सस्पेक्ट को अपनी कार या एंबूलेंस के अंदर से बाहर आने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए सस्पेक्ट को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। कार या एंबूलेंस की डिटेल्स भी भेजनी होगी और इसके लिए सरकार द्वारा पहले से ही तय फीस चुकानी होगी। अभी तक के तरीके में सस्पेक्ट को लैब के अंदर आना होता है, जिससे दूसरे लोगों में इंफेक्शन का खतरा बना रहता है।

ऐसे किया जाएगा टेस्ट 
लैब के जानकारों की मानें तो सस्पेक्ट अपनी सारी डिटेल्स ऑनलाइन भेजेगा। इसके बाद सस्पेक्ट को एक टाइम स्लॉट दिया जाएगा। वहीं सस्पेक्ट के पहुंचने से पहले उसकी कार या एंबूलेंस की जानकारी भी ले ली जाएगी। जैसे ही कार लैब के 25 मीटर के दायरे में आएगी तो उसे एक कर्मचारी सैनिटाइज़ करना शुरु कर देगा इसके बाद कार लैब के ठीक सामने आकर खड़ी हो जाएगी। एक कर्मचारी आगे बढ़कर आधुनिक तरीके से सस्पेक्ट के गले और नाक का स्वेब लेगा उसके बाद उसे टेस्टिंग के लिए भेज दिया जाएगा। इस तरीके को ड्राइव थ्रू कोरोना टेस्ट नाम दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में 10 से 15 मिनट लगेंगे वहीं दिनभर में लैब 40 टेस्ट कर सकेगी फीस सरकार की ओर से तय 4500 रुपये ही ली जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News