कोरोना गाइडलाइंस:नवरात्र पर मंदिरों में नहीं मिलेगा प्रसाद, मोबाइल भी साथ नहीं ले जा सकेंगे श्रद्धाल

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 12:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस के चलते देश में एक बार फिर से डर का माहौल बन गया है। देश के कई राज्यों में लॉकडाउन की तलवार लटक रही है। वहीं कोरोना के असर को देखते हुए देश के धार्मिक स्थानों पर फिर से कई नियम लगा दिेए गए हैं। नवरात्र से पहले दिल्ली के छतरपुर मंदिर की मैनेजमेंट ने मोबाइल फोन पर भी रोक लगा दी है। अब माता रानी के दर्शनों को आए श्रद्धालु मंदिर में फोन लेकर नहीं जा सकेंगे। दरअसल मंदिर की मैनेजमेंट का कहना है कि श्रद्धालु फोटो और सेल्फी लेने लगते हैं और इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल जाते हैं। इतना ही नहीं कई तो मास्क भी उतार देते हैं। मंगलवार (13 अप्रैल) से नवरात्र शुरू हो रहे हैं और इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ जमा न हो, इसे लेकर भी प्रशासन तैयारियां कर रहा है। 

 

नई गाइडलाइंस

  • श्रद्धालुओं को सैनिटाइज टनल से होकर ही मंदिर में एंट्री मिलेगी।
  • मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी तरह की पूजा सामग्री ले जाने की इजाजत नहीं होगी।
  • श्रद्धालुओं को किसी तरह का प्रसाद भी नहीं दिया जाएगा।
  • श्रद्धालु सिर्फ माता रानी के दर्शन कर पाएंगे।

 

झंडेवालान मंदिर में भी कई नियम

  • संक्रमण को देखते हुए नवरात्र पर  65 साल से अधिक के बुजुर्गों, 10 साल से छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मंदिर में नहीं आने दिया जाएगा। 
  • रानी झांसी मार्ग, देशबंधु गुप्ता मार्ग और वरुणालय साइड से मंदिर में एंट्री होगी।
  •  दर्शन के बाद भक्तों को एग्जिट गेट से बाहर निकलने पर भंडारे का प्रसाद दिया जाएगा। 
  • मंदिर में फूल, माला, प्रसाद, चुन्नी लाने पर भी रोक है। 
  • नवरात्र पर मंदिर में एंट्री भी सुबह 6 से रात 9 बजे तक ही मिलेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News