10 लाख से ज्यादा लोगों ने जीती कोरोनावायरस से जंग, पहली बार मृत्यु दर घटकर 2.21%

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान 775 लोगों की मौत होने के बीच देश में कोरोना मृत्यु दर घटकर पहली बार 2.21 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक सप्ताह पहले कोरोना मृत्युदर 2.41 प्रतिशत थी जो लगातार घटती हुई आज 2.21 प्रतिशत हो गयी है। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच 10 लाख से ज्यादा मरीजों ने कोरोनावायरस को मात देने में सफलता प्राप्त की है।  

PunjabKesari


अब तक पूरे देश में 34,968 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के कारण 29 जुलाई को सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहां 298 व्यक्ति इसके कारण दम तोड़ चुके हैं। अब तक महाराष्ट्र में कुल 14,463 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवायी है। पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में 92 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2,147, तमिलनाडु में 82 व्यक्तियों की मौत से मृतकों की संख्या 3,741, आंध्रप्रदेश में 65 संक्रमितों की मौत होने से आंकड़ा बढ़कर 1,213, पश्चिम बंगाल में 41 की मौत से आंकड़ा बढ़कर 1,490, उत्तर प्रदेश में 33 की मौत से आंकड़ा बढ़कर 1,530, दिल्ली में 26 की मौत से आंकड़ा बढ़कर 3,907, गुजरात में 24 की मौत से आंकड़ा बढ़कर 2,396 हो गया है। अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दादरा नागर हवेली एवं दमन दीव, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मेघालय, नागालैंड, पुड्डुचेरी, सिक्किम और त्रिपुरा में 24 घंटे के दौरान एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। मिजोरम और मणिपुर में अब तक किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News