कोरोना वायरस: मुंबई हवाई अड्डे पर की गई 50,000 से अधिक यात्रियों की जांच

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 06:23 AM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कहा कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 18 जनवरी से अब तक कोरोना वायरस के लिए 50,000 से अधिक यात्रियों की जांच की जा चुकी है। विभाग के अनुसार केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार नेपाल, वियतनाम, इंडोनेशिया और मलेशिया से यहां पहुंचने वाले हवाई यात्रियों की जांच भी शुरू कर दी गई है।
PunjabKesari
इससे पहले विभाग 18 जनवरी से चीन, हांगकांग, थाईलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और जापान से आने वाले यात्रियों की जांच कर रहा था। विभाग ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब तक कुल 50,091 यात्रियों की जांच की जा चुकी है। 
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News