24 घंटे में 63,631 मरीज हुए कोरोना से ठीक, 75% के करीब पहुंचा रिकवरी रेट

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 06:19 PM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 से एक दिन में रिकॉर्ड 63,631 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 74.69 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 1.87 प्रतिशत रह गई है। देश में जहां कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 30 लाख पार करने के करीब पहुंच गई है तो वहीं स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 22,22,577 हो गई है। 

PunjabKesari

मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण के कुल मामलों में से 23.43 प्रतिशत उपचाराधीन मामले हैं। उसने कहा, कोविड-19 के स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढऩे और अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दिये जाने के साथ ही स्वस्थ होने की दर 74.69 प्रतिशत पहुंच गई है। इससे मृत्यु दर भी घटी है और 1.87 प्रतिशत हो गई है।

PunjabKesari

 मंत्रालय ने कहा कि जांच बढ़ाने, कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के संपर्क में आये लोगों का जल्द पता लगाकर और प्रभावशाली ढंग से इलाज किये जाने से ऐसा संभव हो पाया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 69,874 नए मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 29,75,701 हो गए। सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकडों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 945 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 55,794 हो गई है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News