COVID-19 का कहर: ढाई महीने पहले जितने थे कोरोना के मरीज, अब उतने केस एक दिन में आने लगे

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 11:40 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 28,701 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 8,78,254 हो गई। वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से 500 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 23,174 हो गई। पिछले कुछ महीनों में कोरोना किस तेजी से बढ़ा है, उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 27 अप्रैल को देश में करोना के कुल 28380 मामले थे और महज ढाई महीनों में आज स्थिति यह पैदा हो गई है कि इतने मामले रोज आने लगे हैं।

PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 5,53,470 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 3,01,609 लोगों का इलाज चल रहा है और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। एक अधिकारी ने कहा, अब तक 63.01 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

PunjabKesari
 

 संक्रमण की पुष्टि वाले कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह लगातार चौथा ऐसा दिन है, जब देश में संक्रमण के 26,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 12 जुलाई तक 1,18,06,254 नमूनों की जांच हुई है, जिनमें से 2,19,103 नमूनों की जांच रविवार को हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News