CORONA VIRUS: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने नई एडवाइजरी में होममेड मास्क की दी सलाह

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार शहरों में लॉकडाउन के अलावा समय समय पर हेल्थ एडवाइजरी भी जारी कर रही है। इसमें सरकार लोगो को घरों पर ही रहने और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पूरा ध्‍यान रखने की अपील कर रही है। आज ही सरकार द्वारा चेहरे को कवर करने के लिए मास्‍क के इस्‍तेमाल की सलाह दी है। एडवाइजरी में कहा गया है कि मेडिकल स्‍टाफ से इतर आम लोग संक्रमण से बचाव के लिए होममेड फेस कवर भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

कई बार प्रयोग कर सकते ये मास्क 
एडवाइजरी के अनुसार कोविड-19 के इनफेक्‍शन से बचाव के लिए सोशल डिस्‍टेंसिंग और खुद को स्‍वच्‍छ और संक्रमण मुक्‍त रखना अहम है। कुछ देशों की ओर से होममेड फेस कवर को आम लोगों को संक्रमण से बचाव के लिहाज से कारगर बताया गया है। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए यह होममेड कवर अच्‍छा उपाय हैं। यह कोरोना वायरस के प्रकोप को नियंत्रित करने में और स्‍वस्‍थ रहने में मददगार हैं। यह सलाह दी जाती है कि ऐसे लोग जो स्‍वास्‍थ्‍यगत समस्‍या का सामना नहीं कर रहे हैं और जिन्‍हें सांस लेने में कोई परेशानी भी नहीं है, वे बार-बार यूज किए जाने वाले होममेड फेसकवर का उपयोग कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News