देश के इन आठ राज्यों को छोड़ हर राज्य में बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 11:24 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में आठ राज्यों को छोड़ कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है जिसके बाद देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या तेजी से बढ़कर 725,991 हो गई है। इससे पहले बुधवार को सक्रिय मामलों का आंकड़ा 707,267 पर था जो आज 18724 से बढ़कर सवा सात लाख के पार पहुंच गया है। देश में केवल अंडमान-निकोबार द्वीप, दादर-नगर हवेली एवं दमन- दीव, लद्दाख, मेघालय, मिज़ोरम, राजस्थान, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटे है जबकि शेष 27 प्रदेशों और राज्यों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। 

PunjabKesari

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के रिकार्ड 75760 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,10,235 हो गयी है। वहीं इस दौरान 1023 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 60472 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 252,3771 हो गयी है जबकि कोरोना के सक्रिय मामले तेजी से बढ़ते हुए 725,991 पर पहुंच गए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News