देश में कोरोना रिकवरी दर 78.53 प्रतिशत, पिछले 24 घंटे में 82961 मरीजों हुए स्वस्थ

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड$  82,961 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए जिनमें से सर्वाधिक 19,423 व्यक्ति महाराष्ट्र के थे। इस दौरान राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर बढ़कर 78.53 प्रतिशत हो गई है और देश के 27 राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों में रिकवरी दर 70 प्रतिशत से अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 82,961 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं जिससे अब तक कोरोना संक्रमण को मात देने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 39,42,360 हो गयी है। 

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले कुल व्यक्तियों में से 23.41 प्रतिशत व्यक्ति महाराष्ट्र के, 11.6 प्रतिशत व्यक्ति आंध्रप्रदेश के, 8.9 प्रतिशत व्यक्ति कर्नाटक के, 8.1 प्रतिशत व्यक्ति उत्तर प्रदेश के तथा 6.9 प्रतिशत व्यक्ति तमिलनाडु के हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार,15 सितंबर को कोरोना संक्रमणमुक्त हुए व्यक्तियों में महाराष्ट्र के 19,423, आंध्र प्रदेश के 9,628, कर्नाटक के 7,406, तमिलनाडु के 5,735, उत्तर प्रदेश के 6,680, ओडिशा के 3,714 ,दिल्ली के 3,081, पश्चिम बंगाल के 2,919, बिहार के 1,420, हरियाणा के 2,454 तेलंगाना के 2,260 और असम के 1,849 व्यक्ति शामिल हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रिकवरी दर के मामले में बिहार सबसे आगे है। बिहार में रिकवरी दर 91 प्रतिशत है। इसके अलावा तमिलनाडु में रिकवरी दर 89 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 87 प्रतिशत, दिल्ली में 85 प्रतिशत, राजस्थान में 83 प्रतिशत, गुजरात में 83 प्रतिशत ,आंध्र प्रदेश में 83 प्रतिशत और तेलंगाना में 81 प्रतिशत है। 

इनके अलावा, हरियाणा में रिकवरी दर 78 प्रतिशत, ओडिशा में 79 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 78 प्रतिशत, कर्नाटक में 78 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 75 प्रतिशत, झारखंड में 77 प्रतिशत, केरल में 72 प्रतिशत, पंजाब में 72 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 71 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 65 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 48 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि देश के 27 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशो में रिकवरी दर 70 प्रतिशत से अधिक है और 13 राज्यों में रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 90,123 मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 50,20,359 हो गयी है हालांकि, 15 सितंबर को 82,961 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 1,290 मरीजों की मौत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 5,872 की तेजी आयी है। देश भर में इस समय कोरोना संक्रमण के 9,95,933 सक्रिय मामले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News