इन चार राज्यों में कोरोना के 65.72 फीसदी मामले, जून रहा सबसे भयानक महीना

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गुजरात में स्थिति भयावह होती जा रही है तथा इन चार राज्यों में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3,97,381 पहुंच गई हैं, जो देश में इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आई कुल आबादी का 65.72 फीसदी हैं।  महाराष्ट्र में जहां कोविड-19 से 180,298 लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं तमिलनाडु में 94,049 लोग, दिल्ली में 89,802 लोग तथा गुजरात में अब तक 33,232 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19,148 नये मामले दर्ज किये गये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,04,641 हो गई है। देश में अब तक इस महामारी से कुल 17834 लोगों की मौत हुई है तथा 3,59,860 कोरोना मुक्त हो गए हैं। देश में इस समय कोरोना के 2,26,947 सक्रिय मामले हैं। जून में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब चार लाख मामले सामने आए। यह अब तक सबसे भयावह महीना रहा, जिस कारण कुछ राज्यों को अलग-अलग पाबंदियों के साथ लॉकडाउन का भी सहारा लेना पड़ा है। 

PunjabKesari

दिल्ली में कोरोना महामारी ने बरपाया जहर
राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है और यहां संक्रमितों का आंकड़ा 89,802 पर पहुंच गया है तथा मृतकों की संख्या 2,803 हो गयी है। राजधानी में 59,992 मरीज रोगमुक्त हुए हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 33,232 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1,867 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 24,030 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 24,056 मामले सामने आए हैं तथा इस वायरस से 718 लोगों की मौत हुई है जबकि 16,629 मरीज स्वस्थ हो गए है। पश्चिम बंगाल में 19,170 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 683 लोगों की मौत हुई है और अब तक 12,528 लोग स्वस्थ हुए हैं।

PunjabKesari

राजस्थान में भी जोरों पर है कोरोना का प्रकोप
राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 18,312 हो गयी है और अब तक 421 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 14,574 लोग पूरी तरह ठीक हुए है। दक्षिण भारतीय राज्यों में तेलंगाना में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है यहां संक्रमितों की संख्या 17,357 हो गयी है, 267 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 8082 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है। कर्नाटक में 16,514 और आंध्र प्रदेश में 15,252 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 253 और 193 है। हरियाणा में 14,941 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 240 लोगों की मौत हुई है और अब तक 10,499 लोग स्वस्थ हुए हैं। मध्य प्रदेश में 13,861 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 581 लोगों की इससे मौत हुई है जबकि 10,655 लोग स्वस्थ हुए हैं। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7695 हो गई है और अब तक इससे 105 लोगों की मौत हुई है। इस महामारी से पंजाब में 149, बिहार में 70, उत्तराखंड में 41, ओडिशा में 25, केरल में 24, झारखंड में 15, छत्तीसगढ़ में 14,असम और पुड्डुचेरी में 12, हिमाचल प्रदेश में 10 , चंडीगढ़ में छह, गोवा में चार तथा त्रिपुरा, लद्दाख और मेघालय में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News