इन तीन राज्यों में हो रही कोरोना की सबसे ज्यादा मौतों ने पूरे देश डराया

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 12:51 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22892 लोगों की मौत हुई है जो देशभर में इस संक्रमण से हुई मौतों का करीब 62.2 प्रतिशत हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण से अब तक 36,511 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में इस वायरस के सर्वाधिक 14,994 जबकि दिल्ली में 3963 और तमिलनाडु में 3935 लोगों की मौत हुई है हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 57,117 नये मामले दर्ज किये गए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,95,988 हो गयी। कोरोना के प्रकोप से देश में अब तक 36511 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 10,94,374 लोग इससे निजात पा चुके हैं। 

PunjabKesari

आपको बतां दे कि तमिलनाडु में सक्रिय मामले बढ़कर 57,968 हो गये हैं तथा 3935 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 1,83,956 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में सर्वाधिक 6,468 सक्रिय मामले बढ़े हैं जिससे इनकी कुल संख्या 75,720 हो गयी और 1,349 लोगों की मौत हुई है। यहां 63,864 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 34,968 सक्रिय मामले हैं तथा इस महामारी से 1630 लोगों की मौत हुई है जबकि 48,863 मरीज ठीक हुए हैं। देश का पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल संक्रमण के मामले में छठे स्थान पर पहुंच गया है। राज्य में कोरोना वायरस के 20,233 सक्रिय मामले हैं तथा 1,581 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 48,374 लोग स्वस्थ हुए हैं। 

PunjabKesari

तेलंगाना में कोरोना के 16,796 सक्रिय मामले हैं और 519 लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि 45,388 लोग इस महामारी से ठीक हुए थे। मरीजों के बढ़ते मामले में इसके बाद बिहार का स्थान है और वहां सक्रिय मामले 17,579 हो गये हैं तथा 296 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 33,358 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। गुजरात में सक्रिय मामले 14090 हो गये हैं तथा 2,441 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 44,907 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आ गयी है और यहां मरीजों की संख्या दिन ब दिन घट रही है। राजधानी में सक्रिय मामले घटकर 10,705 रह गये हैं। संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 3963 हो गयी है तथा अब तक 1,20,930 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। 

PunjabKesari

कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 867, राजस्थान में 674, पंजाब में 386, जम्मू-कश्मीर में 377, ओडिशा में 177, झारखंड में 106, असम में 98, उत्तराखंड में 80, केरल में 72, छत्तीसगढ़ में 53, पुड्डुचेरी में 49, गोवा में 45 , त्रिपुरा में 21, चंडीगढ़ में 15, हिमाचल प्रदेश में 14 , लद्दाख में सात ,मणिपुर, मेघालय, नागालैंड और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News