इन तीन राज्यों में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में हुई 552 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 11:40 AM (IST)

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र, कर्नाटक तथा उत्तर प्रदेश में 552 मरीजों की मौतें हुई, जो इस दौरान देश में हुई कुल 1085 मौतों का 50.86 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में जहां इस दौरान कोविड-19 के 392 मरीजों ने दम तोड़ा है,वहीं कर्नाटक में 83 तथा उत्तर प्रदेश में 77 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 83,347 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 56,46,011 हो गयी। वहीं इस दौरान इस जानलेवा विषाणु के कारण 1085 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 90,020 तक पहुंच गया। 

PunjabKesari

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1016 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 63,148 हो गये हैं तथा इस महामारी से 5,212 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,96,183 मरीज ठीक हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46,350 हो गयी है तथा 8947 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 4,97,377 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले 40453 हो गये तथा 572 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,01,731 हो गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले 34,377 हो गये हैं और 721 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,53,213 हो गयी है। राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 682 बढऩे से यह संख्या 31,623 हो गयी है।

PunjabKesari


वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5,051 हो गयी है तथा अब तक 2,16,401 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 29,873 सक्रिय मामले हैं और 1062 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,46,135 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 24,971 सक्रिय मामले हैं तथा 4483 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2,20,030 लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 21,288 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 77,127 हो गयी है जबकि अब तक 2926 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 22,646 है तथा 86,030 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2035 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 16,370 हैं तथा 3352 लोगों की मौत हुई है और 1,06,285 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

PunjabKesari

बिहार में सक्रिय मामले 12,928 हो गये हैं। राज्य में 873 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,57,454 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1367, हरियाणा में 1206, जम्मू-कश्मीर में 1042, छत्तीसगढ़ में 718, झारखंड में 641, असम में 586, उत्तराखंड में 512, पुड्डुचेरी में 473, गोवा में 368, त्रिपुरा में 253, चंडीगढ़ में 130, हिमाचल प्रदेश में 134, मणिपुर में 60, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 52, लद्दाख में 50, मेघालय में 38, सिक्किम में 29, नागालैंड में 15, अरुणाचल प्रदेश में 14 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News