corona virus: केरल के हवाई अड्डों पर 15 दिन तक कर्मचारियों की नहीं होगी ब्रेथालाइजर जांच

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 01:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केरल के चारों हवाईअड्डों से अगले 15 दिनों तक उड़ानों से पहले चालक दल के सदस्यों के लिए ब्रेथालाइजर जांच बंद कर दी है। ब्रेथालाइजर जांच से यह पता चलता है कि किसी व्यक्ति ने शराब पी है, या नहीं। DGCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए अगले 15 दिन तक केरल के हवाईअड्डों से जाने वाले विमानों के चालक दल के सदस्यों की अनिवार्य ब्रेथालाइजर जांच नहीं की जाएगी।

 

हालांकि, उन्होंने कहा कि केरल के चार हवाई अड्डों- कालीकट, कन्नूर, तिरुवनंतपुरम और कोचीन से उड़ान भरने वाले विमानों के चालक दल के सदस्यों की ब्रेथालाइजर जांच गंतव्य स्थल पर उतरने पर किया जाएगा। DGCA ने शनिवार को कहा था कि 15 जनवरी या उसके बाद चीन की यात्रा करने वाले विदेशियों को भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News