कोरोना वायरस: केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये पार्टी विधायकों के साथ बैठक की

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 10:22 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री एव आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत कार्यों पर चर्चा के लिए पार्टी के सभी विधायकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शुक्रवार को एक बैठक की। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 141 नये मामले सामने आने और दो मौतों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 300 के करीब पहुंच गई है। केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने पार्टी विधायकों को संबोधित किया।

उल्लेखनीय है कि 70 सदस्यीय विधानसभा में आप के 62 विधायक हैं। राजेन्द्र नगर विधानसभा सीट से विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे सभी राहत कार्यों की प्रगति के बारे में पूछा। साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि राहत कार्य कितनी प्रभावी ढंग से किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को और सुधार के तरीके बताए गए हैं। चड्ढा ने कहा,‘विधायकों ने अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने अपनी शंकाओं को स्पष्ट किया। मुख्यमंत्री ने दिल्ली सरकार की (राहत कार्य से संबंधित) सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्हें यह भी बताया गया कि सभी को क्या करना है और यह कैसे किया जा सकता है।'

आम आदमी पार्टी (आप) ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केजरीवाल ने सभी विधायकों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि कोरोना वायरस के चलते लागू 21 दिनों के बंद के दौरान लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले। पार्टी प्रमुख ने विधायकों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी लोगों को दिल्ली सरकार की राशन की दुकानों से राशन मिले। केजरीवाल ने विधायकों से कहा कि वे रैनबसेरे और दिल्ली सरकार के स्कूलों में रह रहे लोगों के लिए पर्याप्त और गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए। बयान के मुताबिक केजरीवाल ने विधायकों से कहा,‘अगर किसी को खाने की जरूरत है तो विधायकों को उसे भोजन वितरण केंद्र तक ले जाना चाहिए या तुरंत राशन की व्यवस्था करनी चाहिए।'

बयान के मुताबिक विधायकों से कहा गया कि वे नियमित तौर पर राशन और राशन वितरण का निरीक्षण करें और कोई अनियमितता या समस्या आने पर सरकार को सूचित करें। मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि वे उन लोगों को प्रोत्साहित करें जो गरीबों की मदद करना चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि मदद जरूरतमंद तक पहुंचे। विधायकों से यह भी कहा गया है कि वे उन लोगों की ऑनलाइन आवेदन करने में मदद करें जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। केजरीवाल ने इससे पहले घोषणा की थी कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें ऑनलाइन आवेदन के आधार पर मुफ्त राशन दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News