शहरों की तुलना में पंजाब-हरियाणा के गावों में मुत्यू दर ढाई गुना बढ़ी

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 12:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के ग्रामीण इलाकों में भी अब कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं। पंजाब-हरियाणा के गावों में अब स्थिति बिगड़ती हुई नज़र आ रही है क्योंकि यहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिस वजह अब तेजी से टैस्टिंग बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पंजाब सरकार के डेटा के मुताबिक, राज्य के ग्रामीण इलाके में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 2.7 फीसदी है, जबकि शहरी इलाकों में ये आंकड़ा एक फीसदी से भी कम है।

रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के मालवा इलाके में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, वहीं हरियाणा के गावों में राज्य सरकार ने 8000 छोटी टीमों का गठन किया है, जो राज्य के गांवों में स्क्रीनिंग के अभियान को तेज़ी से बढ़ाएंगी। जिन गांवों में संकट बढ़ता दिख रहा है, वहां 15 मई से आइसोलेशन सेंटर्स की शुरुआत करने को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News