बर्थडे की पार्टी देने वाले ज्वैलर की कोरोना से मौत, वहां शामिल हुए सभी 100 मेहमानों में डर का माहौल

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) का कहर चरम पर है और इसके संक्रमण के 6.97 लाख मामलों के साथ भारत इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका तथा ब्राजील के बाद अब तीसरे स्थान पर आ गया है। वहीं हैदराबाद में चौंका देने वाला मामला देखने को मिला जहां एक शीर्ष जोहरी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। इन्होंने कुछ दिनों पहले ही बर्थडे पार्टी रखी थी, जिसमें कम से कम 100 लोग शामिल हुए थे। जोहरी की कोरोना वायरस से मौत के बाद पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों में डर का माहौल है। 

PunjabKesari

पार्टी में शामिल हुए थे 100 लोग
दरअसल हाल ही में आयोजित इस पार्टी में जूलर्स एसोसिएशन के कम से कम 100 सदस्य शामिल हुए थे। वहीं पार्टी के दो दिन बाद मेजबान जूलर में कोविड-19 के लक्षण दिखने लगे थे, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पार्टी में शामिल हुए सारे लोग अब शहर के निजी प्रयोगशालाओं में जल्दी-जल्दी जांच करवाने में जुटे हैं। फिलहाल, स्वास्थ्य अधिकारी ज्वैलर के संपर्क में आए लोगों की पहचान मे जुटे हुए हैं। हैदराबाद में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले, एक पुलिस कांस्टेबल ने बेटा पैदा होने की खुशी पर मिठाई बांटी, उसकी भी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव पाई गई। बताया गया है कि कांस्टेबल के संपर्क में 12 लोग आए थे।

PunjabKesari

देश में कोरोना का कहर जारी
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,248 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,97,413 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 425 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,693 हो गई है। इस बीच संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 15,350 रोगी स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 4,24,433 लोग रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,53,287 सक्रिय मामले हैं। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संंक्रमण के 6555 मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,06,619 पर पहुंच गया है तथा 151 लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 8822 हो गयी है। राज्य में 1,11,740 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 4150 बढ़कर 1,11,151 पर पहुंच गयी है और इसी अवधि में 60 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1510 हो गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News