PM मोदी ने की 5 अप्रैल को दीया जलाने की अपील, तो हेमा मालिनी ने कही ये बात

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 06:40 PM (IST)

 नई दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हेमा मालिनी ने कोरोना वायरस के विरूद्ध जंग में लोगों से एकजुटता दिखाने और एक साथ आने की अपील की है।" कोरोना वायरस के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वीडियो मैसेज के जरिए पूरे देश को संबोधित किया है। अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए आग्रह पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "हमें घातक कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के लिए अपने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ शपथ लेनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए लोगों से एकजुटता दिखाने की सलाह दी, साथ ही पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिये दीये, मोमबत्तियां और टॉर्च आदि जलाकर प्रकाश फैलाने के लिए कहा है। इस वीडियो मैसेज को लेकर हेमा मालिनी ने ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News