कोरोना वायरस: आधी रात चेकिंग के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, यात्रियों से की बात

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 10:45 AM (IST)

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के भारत में बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन बुधवार देर रात को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां पर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डॉ. हर्षवर्धन जब दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचे तो टर्मिनल 3 पर उन्होंने इसी स्क्रीनिंग का जायजा लिया। केंद्रीय मंत्री ने यहां पर यात्रियों से बात की और डॉक्टरों से भी इस बारे में चर्चा की। इस दौरान वे एयरपोर्ट के प्रशासन से भी मिले। कोरोना के खतरे को देखते हुए नियम लागू किए गए हैं कि एयरपोर्ट पर सभी नागरिकों की स्क्रीनिंग होगी।

 

बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 170 तक पहुंच गया है। सरकार ने देशभर में कोरोना से जंग की पूरी तैयारियां कर रखी हैं। लोगों को टीवी ऐड और सोशल मीडिया के जरिए जहां इसके लिए जागरुक किया जा रहा है वहीं विदेश से आने वाले भारतीयों को भी पूरी जांच की जा रही है। भारत में सभी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर प्रवेश के दौरान हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News