कोरोना वायरस : सरकार ने 50 साल से अधिक उम्र के कर्मियों को अवकाश नियमों में छूट दी

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 11:07 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के 50 साल से अधिक उम्र के कर्मचारी मेडिकल सर्टिफिकेट दिए बगैर छुट्टी पर जा सकते हैं। इससे कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर अस्पतालों पर अनावश्यक बोझ पड़ने को टाला जा सकेगा। कार्मिक मंत्रालय ने शुक्रवार को एक आदेश में यह कहा। आदेश में केंद्र सरकार के विभागों को भी निर्देश दिया है कि वे ऐसे कर्मचारियों की छुट्टी मंजूर करें,जो एहतियातन स्व- पृथक रहना चाहते हैं। 

आदेश में कहा गया है,‘यह फैसला किया गया है कि 50 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों जो मधुमेह, सांस लेने में समस्या और किडनी की बीमारियों तथा अन्य घातक रोगों से ग्रसित हैं,उन्हें बगैर मेडिकल सर्टिफिकेट के चार अप्रैल तक छुट्टी पर जाने की इजाजत दी जाए, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़े।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News