Corona Virus का डर, शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों की ब्रेथालाइजर पर रोक की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 06:41 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस (corona virus) से दुनियाभर में दहशत का माहौल बना हुआ है। चीन में अब तक इससे 492 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में भी इसने दस्तक दे दी है। केरल में वायरस के तीन संदिग्ध मिले हैं। वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए हैदराबाद में एक एनजीओ ने मांग की है कि ड्रंकन ड्राइव की चेकिंग में ब्रेथालाइजर का फिलहाल इस्तेमाल न किया जाए। इसके पीछे एनजीओ ने तर्क दिया है कि इससे जानलेवा संक्रमण और फैल सकता है।

कोरोना वायरस कैसे फैलता है 

एनजीओ ने कहा कि वायरस को देखते हुए लिहाजा ड्रंकन ड्राइव की चेकिंग में फिलहाल रोक लगनी चाहिए। Vaada फाउंडेशन नाम की एनजीओ ने हैदराबाद पुलिस से शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग फिलहाल रोकने की मांग की है और इस संबंध में उसने हैदराबाद पुलिस कमिश्नर को पत्र भी लिखा है। इस पत्र में लिखा गया कि कोरोना वायरस खांसी, छींक आदि से फैलता है। ऐसे स्थिति में ड्राइवर के नशे की चेकिंग के लिए मुंह में ब्रेथालाइजर लगाना खतरनाक साबित हो सकता है। बता दें कि केरल में तीन मरीजों में वायरस की पुष्टि के बाद कर्नाटक में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर सावधानी बरतने की सलाह दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News