मणिपुर की महिला को शख्स ने कोरोना बता थूका, पुलिस ने दर्ज किया केस

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 10:54 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर 390 हो गई। इन आंकड़ों में 41 विदेशी नागरिक और अब तक हुई सात मौत शामिल है। वहीं इस खतरनाक बीमारी से बचने के बीच देश की राजधानी दिल्‍ली में एक हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला जहां एक शख्‍स का मणिपुर की एक महिला से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान शख्‍स ने महिला पर थूका और उसे कोरोना कह दिया। इसके बाद मणिपुर की महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत दे दी। विजयनगर थाने की पुलिस ने आरोपी शख्‍स के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। 

PunjabKesari

कोरोना वायरस से 14, 655 मौतें, 3,37, 570  संक्रमित 
आपको बतां दे कि विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस कोविड 19 का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 14, 655 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब  3,37, 570 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश अब तक इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 360 हो गयी है। पंजाब के नवांशहर में एक व्यक्ति की मौत के अलावा बिहार और गुजरात में एक-एक व्यक्ति की मौत होने से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News