इन तीन राज्यों में कोरोना के 60.16 फीसदी मामले, पिछले 24 घंटे में 507 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 11:15 AM (IST)

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थिति भयावह होती जा रही है तथा इन तीनों राज्यों में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 352288 पहुंच गई हैं, जो देश में इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आई कुल आबादी का 60.16 फीसदी हैं। महाराष्ट्र में जहां कोविड-19 से 174,761 लोग संक्रमित हुए हैंपिछले 24 घंटे में कुल 507 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है। वहीं तमिलनाडु में 90,167 लोग तथा दिल्ली में अब तक 87,360 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,653 नये मामले दर्ज किये गये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,85,493 हो गई है। देश में अब तक इस महामारी से कुल 17400 लोगों की मौत हुई है तथा 347979 कोरोना मुक्त हो गए हैं। 

PunjabKesari

दिल्ली में भी कोरोना महामारी ने बरपाया कहर
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है और यहां संक्रमितों का आंकड़ा 87,360 पर पहुंच गया है तथा मृतकों की संख्या 2742 हो गयी है। राजधानी में 58,348 मरीज रोगमुक्त हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 32,557 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1846 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 23,663 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 23,492 मामले सामने आए हैं तथा इस वायरस से 697 लोगों की मौत हुई है जबकि 16,084 मरीज स्वस्थ हो गए है। पश्चिम बंगाल में 18,559 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 668 लोगों की मौत हुई है और अब तक 12,130 लोग स्वस्थ हुए हैं। 

PunjabKesari

राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर 
राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 18,014 हो गयी है और अब तक 413 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 14,220 लोग पूरी तरह ठीक हुए है। दक्षिण भारतीय राज्यों में तेलंगाना में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है यहां संक्रमितों की संख्या 16339 है, 260 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 7294 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है। कर्नाटक में 15,242 और आंध्र प्रदेश में 14,595 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 246 और 187 है। हरियाणा में 14,548 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 236 लोगों की मौत हुई है और अब तक 9972 लोग स्वस्थ हुए हैं। मध्य प्रदेश में 13,593 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 572 लोगों की इससे मौत हुई है जबकि 10,395 लोग स्वस्थ हुए हैं। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7497 हो गई है और अब तक इससे 101 लोगों की मौत हुई है। इस महामारी से पंजाब में 144, बिहार में 67, उत्तराखंड में 41, ओडिशा में 25, केरल में 24, झारखंड में 15, छत्तीसगढ़ में 13,असम और पुड्डुचेरी में 12, हिमाचल प्रदेश में 10 , चंडीगढ़ में छह, गोवा में तीन तथा त्रिपुरा, लद्दाख और मेघालय में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News