देश में कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए 97,570 नए केस, 1201 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 10:30 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना संक्रमण के दिनोंदिन बढ़ते मामलों के साथ ही इस संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान जहां संक्रमण के सर्वाधिक 97,570 मामले सामने आये हैं, वहीं 81 हजार से अधिक लोगों के रोगमुक्त होने से स्वस्थ होने वालों का नया रिकॉडर् बना है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 36,24,197 पर पहुंच गयी है।
PunjabKesari

वहीं कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 97,570 मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 46,59,985 पर पहुंच गया। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 14,836 बढ़कर 9,58,316 हो गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,201 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 77,472 हो गयी। देश में सक्रिय मामले 20.56 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.77 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.66 फीसदी है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 10,136 बढ़कर 2,71,934 हो गयी तथा 442 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 28724 हो गया।

PunjabKesari

इस दौरान 14,308 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,15,023 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 1,147 कम होने से सक्रिय मामले 96,191 रह गये। राज्य में अब तक 4,779 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 4,46,716 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 3,211 की कमी हुई है और राज्य में अब 98,345 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7,067 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,34,999 लोग स्वस्थ हुए हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News