भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल आंकड़ा 95 करोड़ के पार पंहुचा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 11:02 AM (IST)

नई दिल्ली-  देश में अब कोरोना की दूसरी लहर थमती हुई नज़र आ रही है। वहीं कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए देश ने वैक्सीनेशन का एक नया आकंड़ा पार कर लिया है। बता दें कि देश में सोमवार को 59 लाख से ज्यादा खुराक दिए जाने के साथ अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 95.82 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
 

मंत्रालय ने बताया कि देर रात अंतिम रिपोर्ट के आंकड़े जोड़ने के साथ सोमवार को टीके की दी गई खुराकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। देश में 16 जनवरी से पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गई थी। इसके बाद दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण शुरू हुआ।
 

वहीं, एक मार्च से वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ। एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए यह अभियान आरंभ हुआ। बाद में एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News