कोरोना संक्रमण मामलों में लगातार इजाफा, पिछले 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत के साथ इतने हज़ार आए नए केस

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 10:47 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 3545 नए केस सामने आए हैं। कल के मुकाबले ताजा अपडेट के मुताबिक नए केस में करीब 8 प्रतिशत का उछाल है। वहीं, 27 और मरीजों की मौत भी कोरोना से देश में पिछले 24 घंटे में हो गई। इसी के साथ भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल आधिकारिक संख्या बढ़कर 5,24,002 हो गई है। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी दैनिक संक्रमण दर 1.07 प्रतिशत है। वहीं साप्ताहित संक्रमण दर 0.70 प्रतिशत है। कोरोना से 3,500 से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं, जिससे देश में कोविड से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,25,51,248 हो गई है। वहीं, एक्टिव कस कम होकर 19688 हो गए हैं।
 
बता दें कि भारत में कोविड से हुई मौतों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट के बाद सवाल भी खड़े हो गए हैं। WHO के अनुमान के अनुसार भारत में कोरोना से करीब 47 लाख लोगों ने जान गंवाई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News