देश में कोरोना का बड़ा विस्फोट, कल के मुकाबले 19 प्रतिशत ज्यादा आए नए मामले, 38 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 09:29 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना मामलों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 20139 नए कोविड केस सामने आए हैं। ये कल के मुकाबले 19 प्रतिशत ज्यादा है। साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना से देश में 38 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 557 हो गई है। 
 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 36 हजार 76 हो गई है। पिछले 24 घंटे में इसमें 3619 की वृद्धि हुई है। वहीं 16,482 लोग इस अवधि में कोरोना से ठीक भी हुए हैं। फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर अभी 1.20 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी रेट 98.49 प्रतिशत है।
 

वहीं देश मे ं कोरोना वैक्सीन की 199 करोड़ (1,99,27,27,559) से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही 13,44,714 डोज लगाई गई। वहीं, आईसीएमआर ने बताया है कि 3 लाख 94 हजार 774 कोरोना टेस्ट पिछले 24 घंटे में किए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News