Coronavirus: बच्चों के जरिये तेजी से फैलता है कोरोनावायरस, Study के बाद वैज्ञानिकों की बढ़ी टैंशन

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 11:38 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोनावायरस और विभिन्न लोगों पर इसके असर को बेहतर तरीके से समझने के लिए वैज्ञानिक लगातार इसपर शोध कर रहे हैं। अब कोरोनावायरस पर बच्चों से जुड़े ऐसे ही शोध में दावा किया गया है कि बच्चों के जरिये कोविड-19 का संक्रमण बेहद तेजी से फैलता है। यानी बच्चे कोरोना वायरस के वह संवाहक हैं, जिनमें इनके लक्षण नजर नहीं आते हैं। जर्नल ऑफ पीडियाट्रिक्स में प्रकाशित स्टडी में पाया गया कि बच्चे में वयस्कों की तरह गंभीर रूप से बीमार होने की संभावना नहीं हो सकती है, लेकिन वे संक्रमण फैलाते हुए वायरस को अपने साथ घर में ला सकते हैं। दरअसल अभी तक यह माना जाता था कि बच्चों में सार्स-कोव-2 वायरस के लिए इम्यून रिसेप्टर्स की संख्या कम है, इससे उनके संक्रमित या गंभीर रूप से बीमार होने की संभावना कम हो जाती है। हालांकि इस स्टडी ने सभी वैज्ञानिकों को चौंका दिया है। स्टडी के नतीजों से यह स्पष्ट है कि नोवल कोरोना वायरस के सामुदायिक प्रसार में बच्चों की भूमिका अनुमान से कहीं ज़्यादा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News