कोरोना का कहर: भारत ने इस मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ा, अब केवल अमरीका ही आगे

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 02:04 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान रिकार्ड 49,310 नये मामले सामने आये हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान सर्वाधिक 34,602 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमितों का आंकड़ा 12,87,945 हो गया और संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या 8,17,209 पर पहुंच गयी। इस दौरान 740 मरीजों की मौत से कुल मृतक संख्या 30,601 हो गई। वहीं भारत में रोजाना आने वाले कोरोना वायरस के मामले में  ब्राजील को भी पीछे छोड़ दिया है। 

PunjabKesari


दरअसल 16 से 22 जुलाई के बीच सात दिनों में भारत में कोरोना के 2 लाख 69 हजार 969 केस सामने आए, जबकि इसी दौरान ब्राजील में 2 लाख 60 हजार 962 लोग संक्रमित हुए। यह पहली बार है जब एक सप्ताह में भारत में ब्राजील से अधिक केस आए। इससे पहले सात दिनं में भारत में 2 लाख 159 केस सामने आए थे तो ब्राजील में 2 लाख 54 हजार 713 लोग संक्रमित हुए।  प्रतिदिन आने वाले नए केसों की संख्या के मामले में भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है और अब अमेरिका ही आगे है। यह ट्रेंड रहा तो भारत और ब्राजील के बीच कुल संक्रमितों की संख्या का अंतर घटने लगेगा। कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका अब भी सबसे आगे है। 

PunjabKesari


देश में अभी कोरोना संक्रमण के 4,40,135 सक्रिय मामले
देश में अभी कोरोना संक्रमण के 4,40,135 सक्रिय मामले हैं। विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर डालें तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संंक्रमण के 9,895 नये मामले सामने आये और 298 लोगों की मौत हुई। यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 3,47,502 और मृतकों की संख्या 12,854 है, वहीं 1,94,253 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में इस दौरान 6,472 नये मामले सामने आये और 88 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 1,92,964 और मृतकों का आंकड़ा 3,232 हो गया है। राज्य में 1,36,793 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति अब कुछ नियंत्रण में है और यहां संक्रमण के मामलों में वृद्धि की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। राजधानी में अब तक 1,27,364 लोग कोरोना की चपेट में आये हैं तथा इसके कारण मरने वालों की संख्या 3745 हो गयी है। यहां अब तक 1,09,065 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक संक्रमितों की संख्या के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। राज्य में 80,863 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1616 लोगों की इससे मौत हुई है, वहीं 29,310 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। 

PunjabKesari

उत्तर प्रदेश और गुजरात से आगे निकला आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के कारण यह सर्वाधिक प्रभावित राज्यों की सूची में उत्तर प्रदेश और गुजरात से आगे निकल गया है। राज्य में 72,711 लोग संक्रमित हुए हैं तथा मरने वालों की संख्या 884 हो गयी है, जबकि 37,555 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण के मामले में गुजरात को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर आ गया है। राज्य में अब तक 58,104 मामले सामने आए हैं तथा इस महामारी से 1289 लोगों की मौत हुई है जबकि 35,803 मरीज ठीक हुए हैं। देश का पश्चिमी राज्य गुजरात संक्रमण के मामले में सातवें स्थान पर आ गया है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु के बाद चौथे स्थान पर है। गुजरात में 52,477 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 2,252 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 37,978 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। पश्चिम बंगाल में 51,757 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं तथा 1255 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 31,656 लोग स्वस्थ हुए हैं। एक और दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में भी कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50826 हो गयी है और 447 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 39,327 लोग अब तक इस महामारी से ठीक हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News