कोरोना का कहर: 31 मई तक इंटरनेशनल उड़ानों पर बैन, वंदे भारत मिशन में फ्लाइट को छूट

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 02:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने नियमित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 मई तक बढ़ा दिया है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एक सकुर्लर जारी कर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 मई की रात 11.59 बजे तक प्रभावी रहेगा। अंतर्राष्ट्रीय कार्गो ऑपरेशन और महानिदेशालय द्वारा विशेष अनुमति प्राप्त उड़ानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

 

सकुर्लर में यह भी कहा गया कि चुनिंदा मार्गों पर नियमित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है। बता दें कि वंदे भारत मिशन और कुछ देशों के साथ द्विपक्षीय समझौतों के आधार पर उड़ानों की अनुमति इसी श्रेणी में दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News