कोरोना वायरस: असम की 4 साल की बच्ची को कोरोना नहीं, पहले आई थी पॉजिटिव रिपोर्ट

punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2020 - 04:52 PM (IST)

गुवाहाटीः असम में साढ़े चार साल की बच्ची दूसरी बार हुई जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाई गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को यह जानकारी दी। इससे पहले हुई शुरुआती जांच में बच्ची में संक्रमण की बात सामने आई थी। शर्मा ने जांच रिपोर्ट की प्रति संलग्न करते हुए ट्वीट किया कि कोविड-19 की संदिग्ध चार की साल की बच्ची जिसका जोरहाट मेडिकल कॉलेज और डिब्रूगढ़ के आरएमआरसी में जांच की गई थी, वह संक्रमित नहीं पाई गई है। अब तक असम में किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि नहीं हुई है।''

 

इससे पहले जोरहाट की उपायुक्त रोशनी अपारांजी कोराती ने शनिवार को कहा था कि जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई जांच के शनिवार शाम को आए नतीजे में बच्ची संक्रमित पाई गई थी। उन्होंने कहा था कि हमने नमूनों को दोबारा जांच के लिए डिब्रूगढ़ जिले में लाहोवाल की आईसीएमआर-आरएमआरसी प्रयोगशाला में भेजा है।'' उपायुक्त ने यह भी बताया था कि बच्ची और उसका परिवार जिले के पुलिबोर इलाके में रहता है और हाल ही में इन लोगों ने बिहार से जोरहाट आने के लिए रेल यात्रा की थी। उन्होंने बताया कि परिवार 19 मार्च को जोरहाट आया था और 20 मार्च को स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने दौरे के वक्त बच्ची में लक्षण देखे और उसे अस्पताल लाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News