देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 12:04 PM (IST)

नई दिल्ली: देश के 18 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनामुक्त होने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नये मामलों से कम रहने के कारण सक्रिय मामलों में करीब आठ हजार की वृद्धि हुई है। इस अवधि में अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, पुड्डुचेरी, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना तथा पश्चिम बंगाल में कुल 7,946 सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिनमें से केरल में सर्वाधित 3135 मामले, महाराष्ट्र में 1521 मामले तथा कर्नाटक में 897 मामलों की वृद्धि हुई है।

PunjabKesari

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 86,052 नये मामले सामने आये हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 58,18,571 पर पहुंच गयी है। इसी अवधि में 81,177 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या अब 47,56,165 हो गयी है। इसी अवधि में 1,141 मरीजों की मौत हुयी, जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 92,290 पर पहंच गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News