CORONA VIRUS: इस शहर में 2 दिन में कोरोना से दूसरे डॉक्टर की हुई मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 05:38 PM (IST)

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के बढ़ते कहर ने देश में एक और डॉक्टर को अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी अनुसार इंदौर में कोरोना पॉजिटिव एक और डॉक्टर की मौत हो गई है। इसकी जानकारी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने दी है।  इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती डॉ.ओमप्रकाश चौहान की मौत हुई है।  वह इंदौर में निजी प्रैक्टिस कर रहे थे। इस से इंदौर में अब तक 235 पॉजिटिव केस सामने आए हैं जिसमें से  27 मरीजों की मौत हो चुकी है इन आंकड़ों में दो डॉक्‍टर भी शामिल हैं। 

देश में संक्रमण से पहले डॉक्टर की मौत भी इंदौर में हुई थी 
इससे पहले, इंदौर में ही कोराना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने से देश में पहले डॉक्‍टर की मौत हो गई थी।  इंदौर निवासी डॉक्‍टर शत्रुघ्‍न पंजवानी का COVID-19 के चलते निधन हो गया था। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 199 हो गई और संक्रमित लोगों की संख्या 6,412 पर पहुंच गई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 5,709 लोग संक्रमित हैं, 503 लोग स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News