Covid-19: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, अब तक 4067 संक्रमित व 109 की मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 11:00 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (covid-19) संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4067 तक पहुंच गई है इस वायरस से अब तक 109 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह जारी रिपोर्ट में बताया कि कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है और अब तक इसके 4067 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 65 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से देशभर में अब तक 109 लोगों की मौत हुई है जबकि 291 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

PunjabKesari

Corona Update

  • देश में कोरोना से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 690 लोग संक्रमित हैं तथा 45 लोगों की मौत हो गई है
  • दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 571 लोग इससे पीड़ित हुए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है।
  • इसके बाद दिल्ली में सबसे अधिक 503 लोग संक्रमित हैं और 7 लोगों की मौत हुई है।
  • तेलंगाना में अबतक 321 लोग संक्रमित हुए हैं और सात लोगों की मौत हुई है।

PunjabKesari

  • केरल में 314 लोग संक्रमित हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है।
  • राजस्थान में 253 लोग संक्रमण के शिकार हैं लेकिन अब तक किसी की मौत नहीं हुई है।
  • उत्तर प्रदेश में 227 लोग संक्रमित हैं और दो लोगों की मौत हुई है।
  • आंध्र प्रदेश में 226 और कर्नाटक में 151 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: तीन और चार लोगों की मौत हुई है।
  • जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है और दो लोगों की मौत हुुई है।
  • मध्य प्रदेश में 165 और गुजरात में 122 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: नौ और 11 लोगों की मौत हुई है।
  • पंजाब में 6, पश्चिम बंगाल में तीन तथा बिहार, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

 

PunjabKesari

बता दें कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार की ओर से युद्धस्तर पर किए जा रहे प्रयासों के बीच रविवार काे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह तथा एचडी देवेगौड़ा से भी बातचीत की। मोदी ने इन नेताओं के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के साथ भी कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।  प्रधानमंत्री ने जिन नेताओं के साथ बात की उनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी , बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक, तेलंगाना राष्ट्र समिति के के चन्द्रशेखर राव, द्रविड मुनेत्र कषगम के एम के स्टालिन और शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News