कोरोना का डर: बंगाल में कल से स्कूल-कॉलेज बंद, ममता सरकार ने लगाए लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध

punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 04:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना के बढ़ते मामले और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों का ऐलान किया। ममता सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, राज्य में सोमवार (3 जनवरी, 2022) से सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे।

 

साथ ही कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है, इसके साथ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति दी गई है। 

 

ममता सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

  • लोकल ट्रेन की सेवा और टाइमिंग में भी बदलाव किया है। पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन सोमवार (3 जनवरी 2022) से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शाम 7 बजे तक चलेंगी 
  • सभी प्रशासनिक बैठकें वर्चुअल मोड के माध्यम से आयोजित की जाएंगी। 
  •  मुंबई और दिल्ली से सप्ताह में मात्र दो दिन सोमवार और शुक्रवार फ्लाइट चलेगी। 
  • ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट पर सोमवार से रोक लगा दी गई हैं
  • जोखिम भरे देशों से आने वाले फ्लाइट के यात्रियों का 10 फीसदी RT-PCR टेस्ट किया जाएगा तथा दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों का RAT टेस्ट बाध्यतामूलक किया जाएगा।
  • 1 फरवरी से द्वारे सरकार शुरू होगा, पहले यह 3 जनवरी से शुरू होना था। रात को 10 बजे से 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। 
  • मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और साफ-सफाई रखने के नियमों का पालन करना अनिवार्य 
  • ममता सरकार ने आधे कर्मचारियों के साथ निजी और सरकारी कार्यालयों को खोलने की अनुमति दी है
  • कोलकाता में 11 माइक्रो कंटेंनमेंट जोन होगा, अन्य जिलों में भी इसी तरह का जोन बनाया जाएगा
  • कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

बता दें कि पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है, जिसके बाद राज्य सरकार ने सख्ती बढ़ाने का फैसला लिया है। पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन के दो और मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में इसके कुल मामलों की संख्या 16 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News