साम्बा जिले में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान, मेडिकल सुपरिटेंडेंट को लगा पहला टीका

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 07:57 PM (IST)

साम्बा (संजीव): अन्य जिलों की भांति साम्बा में भी शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान के पहले चरण का उद्घाटन किया गया। इस दौरान जिला अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. इंदिरा भुटियाल को पहला टीका लगाया गया। बता दें कि साम्बा जिले में इस महामारी के प्रकोप से अब तक 39 मौतें हो चुकी हैं जबकि लगभग 3 हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोनोवायरस के खिलाफ दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन मुहिम शुरू करने के कुछ ही समय बाद जिला अस्पताल में पहला टीका लगाया गया। अभियान के शुभारंभ के मौके पर जिले के डिप्टी कमिश्नर रोहित खजूरिया, सीएमओ डॉ. राजिन्द्र सम्याल के साथ ही मेडिकल स्टाफ सफाई कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

 

जिला अस्पताल साम्बा में पहले चरण में स्वास्थ्य व सुरक्षा कर्मियों को कॉविड वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। कोविड वैक्सीन केंद्र का उद्धघाटन डिप्टी कमिश्रर रोहित खजूरिया ने किया। बताया गया कि वैक्सीन सबसे पहले जिला अस्पताल साम्बा में करीब 100 स्वास्थ्य कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों को दी जा रही है। वैक्सीन देने के बाद सभी लोगों को आधे घंटे के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया। वही वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि यह कॉविड वैक्सीन बहुत ही सुरक्षित है। वही पहले दिन साम्बा जिले में 2 केंद्रों जिला अस्पताल साम्बा व रामगढ स्वास्थय केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की डोज दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News