Vaccination: देश में साढ़े चार लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 05:48 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में अब तक 4,54,049 लोगों को टीके लगाए गए हैं। देश में सात माह बाद कोरोना के एक्टिव मामले  दो लाख हो गए हैं। देश में आठ महीने बाद एक दिन में 140 से कम मौतें हुईं हैं। पिछले हफ्ते संक्रमण दर 1.99% रही। देश में दो राज्यों में कुल 60% एक्टिव मामले हैं। इनमें केरल में 68,617 और महाराष्ट्र में 51,887 एक्टिव केस हैं। इनमें महाराष्ट्र में 25.88% और केरल 34.22% एक्टिव मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने यह जानकारी दी।

राजेश भूषण ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की सकल दर 5.63 प्रतिशत है, पिछले सप्ताह संक्रमण का दर 1.99 प्रतिशत थी । मंत्रालय ने कहा कि हमने हाल में कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया है, इसमें जल्दी ही तेजी आएगी। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कोविड-19 के कुल टीकाकरण में से महज 0.18 प्रतिशत पर प्रतिकूल प्रभाव हुआ है, जबकि 0.002 प्रतिशत लोगों को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो बहुत ही कम है।

भूषण ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चार राज्यों में ओडिशा (82.6 प्रतिशत), उत्तर प्रदेश (71.4 प्रतिशत) और राजस्थान (71.3 प्रतिशत) शामिल हैं। तमिलनाडु (34.9 प्रतिशत), पुडुचेरी (34.6 प्रतिशत), पंजाब (27.9 प्रतिशत) में टीकाकरण 40 प्रतिशत से भी कम हुआ है, यहां सुधार की जरूरत है। उन्होंने ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के बाद दुष्प्रभाव एवं गंभीर समस्याओं के बारे में चिंता निराधार, नगण्य, निरर्थक जान पड़ती है। टीके की झिझक को दूर करना चाहिए क्योंकि कोविड-19 टीकाकरण हमें इस महामारी के उन्मूलन की ओर ले जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News