corona vaccination: देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 160 करोड़ के पार, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

punjabkesari.in Thursday, Jan 20, 2022 - 03:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में पिछले 24 घंटे में 73 लाख से ज्यादा कोरोना टीके लगाए गए हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण 160 करोड़ के पार हो गया है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के तीन लाख 17 हजार 532 नए मामले सामने आए हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 19 लाख 25 हजार 051 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 16.41 फीसदी हो गयी है।

 

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में दो लाख 23 हजार 990 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 58 लाख 07 हजार 029 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 93.69 प्रतिशत है। कोविड के नए रूप ओमिक्रॉन से 9287 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 19 लाख 35 हजार 180 कोविड परीक्षण किए गए हैं तथा अब तक कुल 70.93 करोड़ लोगों की जांच की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News