Corona Updation:  एक दिन में 44 हजार लोगों ने दी कोरोना को मात, सक्रिय मामलों में भी आई कमी

punjabkesari.in Monday, Sep 06, 2021 - 10:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  कोरोना के नए  मामलों की रफ्तार पिछले कुछ दिनों के मुकाबले थोड़ी थमती दिखाई दी। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38,948 नए मामले आए हैं। अकेले केरल में 26,701 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य की चिंता काफी बढ‍ गई है। वहीं देश में कोरोना वायरस के नये मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही और इस दौरान 44 हजार लोगों ने इस महामारी को मात दी।

 

एक दिन में मिले 38,948 नए मरीज 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,948 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 30 लाख 86 हजार 621 हो गया है। इस दौरान 43 हजार 903 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 21 लाख 82 हजार हो गई है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 5,174 घटकर चार लाख 4 हजार 874 पहुंच गये हैं।

 

308 मरीजों की हुई मौत 
 इस दौरान 308 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,05,989 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.23 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर बढ़कर 97.44 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1926 घटकर 53633 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 5916 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6294767 हो गयी है, जबकि 67 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 137774 हो गया है। देश में रविवार को 25 लाख 23 हजार 089 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। अब तक 68 करोड़ 75 लाख 41 हजार 768 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News