कोविड-19 : एक दिन में 3,417 मरीजों ने तोड़ दम, 3 लाख लोगों ने दी काेराना को मात

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 09:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस महामारी ने 24 घंटे में 3,417 और मरीजों की जान ले ली। पिछले 12 दिन से लगातार 3 लाख से ज्‍यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच राहत की खबर यह है कि रविवार को 2 लाख 79 हजार 882 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं।

PunjabKesari
साेमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,68,147 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,99,25,604 हो गई है। वहीं 3,417 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,18,959  हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,13,642 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,62,93,003 है।

PunjabKesari
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,16,47,037 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15,04,698 सैंपल कल टेस्ट किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया  कि टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत एक मई को 18 से 44 आयु वर्ग के कुल 86,023 लाभार्थियों को 11 राज्यों में कोविड टीके की खुराकें दी गई हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शनिवार से शुरुआत के बाद देश में अब तक दिए कोविड-19 टीकों की खुराकें 15.68 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News