कोरोना की वजह से बिगड़ा रसोई का बजट, जुलाई में खुदरा महंगाई बढ़कर हुई 6.93 प्रतिशत

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 07:19 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में कोरोना महामारी का असर आम जनजीवन के अलावा रोजमर्रा में प्रयोग होने वाली वस्तुओं पर भी पड़ा है। खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में बढ़कर 6.93 प्रतिशत हो गई। मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने से महंगाई दर बढ़ी है। बृहस्पतिवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार इससे पहले जून महीने में मुद्रास्फीति 6.23 प्रतिशत थी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आंकड़े के अनुसार खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर जुलाई महीने में 9.62 प्रतिशत रही।
PunjabKesari
जबकि इससे पूर्व माह जून में यह 8.72 प्रतिशत थी। यह लगातार दूसरा महीना है जब खुदरा मुद्रास्फीति रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर रही है। सरकार ने केंद्रीय बैंक को मुद्रास्फीति दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ 4 प्रतिशत के स्तर पर रखने की जिम्मेदारी दी है। रिजर्व बैंक द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य रूप से खुदरा मुद्रास्फीति पर ही गौर करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News