लॉकडाउन के बाद भी महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना, 24 घंटे में रिकॉर्ड 63,729 केस- 398 मरीजों की म

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 09:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयाभय है कि इसने सरकारी सिस्टम को भी नाकाम कर दिया है। महाराष्ट्र में कोरोना की ब्रेक पर लगाम लगाने के लिए उद्धव सरकार ने नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन और अब लॉकडाउन जैसे तमाम हथकंड़े अपना रही है। फिर भी यहां संक्रमण के मामलों में कमी होती हुई नही दिखाई दे रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 63,729 केस सामने आए हैं तो करीब 398 मरीजों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 59,551 लोगों की जान जा चुकी है। 

महाराष्ट्र में कुल केस: 37,03,584 
कुल रिकवरी: 30,04,391
कुल मौतें: 59,551
कुल एक्टिव केस: 6,38,034

PunjabKesari
दरअसल, शुक्रवार को 63,729 केस सामने आने के बाद राज्य में अब तक कुल 37,03,584 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 398 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 59,551 हो गई है। इस दौरान 45,335 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कुल 30,04,391 लोग वायरस से जंग जीत चुके हैं तो अभी 6,38,034 मरीजों का इलाज चल रहा है।

देश में कोरोना का हाल
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,17,353 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 हो गयी है। वहीं इस दौरान रिकॉडर् 1,18,302 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,25,47,866 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 15 लाख को पार कर 15,69,743 हो गये हैं। इसी अवधि में 1185 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,74,308 हो गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News