दिल्ली में लगातार तेज हो रही कोरोना की रफ्तार, 8 फीसदी के करीब पहुंची संक्रमण दर

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 10:24 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब साढ़े नौ बजे जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID 19 के 1354 मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ संक्रमण दर बढ़कर करीब आठ फीसदी हो गई।
PunjabKesari
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 17732 लोगों के टेस्ट किए गए। इतने ही समय में एक मरीज की जान चली गई और 1486 लोग संक्रमण से उबरे। संक्रमण दर 7.64 फीसदी दर्ज की गई। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल 5853 एक्टिव मामले हैं और 1343 कंटोनमेंट जोन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News