corona: केंद्र की सख्ती के बाद सिक्किम में धार्मिक स्थानों पर जाने पर 1 महीने की रोक...ये पाबंदियां भी लगीं
punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 11:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सिक्किम सरकार ने कोरोना वायरस संबंधी हालात के मद्देनजर यहां सभी सामाजिक, धार्मिक तथा मनोरंजक गतिविधियों पर एक महीने के लिए रोक लगा दी है। अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाकों में विवाह समारोह, पूजा समेत मेल-मिलाप के कार्यक्रमों पर अगले 30 दिन तक पाबंदी रहेगी।
धार्मिक स्थलों और अन्य संस्थानों में भी लोगों के जाने पर पूरी तरह से रोक होगी। सिक्किम में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण दर करीब 20 फीसदी थी जबकि यहां की 60 फीसदी से अधिक वयस्क आबादी को कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान पुलिस वाहनों के लिए ऑड-इवन नियम लागू रहेगी।