देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर हुई 64.51 फीसदी, मृत्युदर में आई गिरावट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 08:39 PM (IST)

नई दिल्लीः देशभर में पिछले 24 घंटे में 35,286 व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जिससे देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 64.51 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज कहा कि कोरोना संक्रमितों के समुचित चिकित्सकीय प्रबंधन तथा अस्पताल संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने से देश में कोरोना रिकवरी दर लगातार सुधार पर है। यह लगातार छठा दिन है,जब प्रतिदिन कोरोना मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 30 हजार से अधिक है।
PunjabKesari
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल संक्रमण के 5,09,447 सक्रिय मामले हैं और अब तक 9,88,029 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के सक्रियों मामलों तथा कोरोना मुक्त व्यक्तियों की संख्या का फासला बढ़कर 4,78,582 हो गया है। देशभर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 48,513 नये मामलों की पुष्टि हुई जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,31,669 हो गयी है। पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 10,333, तमिलनाडु में 4,707, आंध्रप्रदेश में 3,067, कर्नाटक में 2819, पश्चिम बंगाल में 2,105, बिहार में 1,326, असम में 1,216, दिल्ली में 1,135 और गुजरात में 1,032 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए।
PunjabKesari
देश में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या तेजी से 10 लाख के करीब पहुंच रही है, जबकि केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की समन्वित ”जांच, नजर रखने, उपचार करने” की समन्वित नीति से इस बीमारी से होने वाली मृत्यु दर में भी लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह बात कही। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत में कोविड-19 मृत्यु दर (सीएफआर) वैश्विक सीएफआर के मुकाबले कम है। बुधवार को सीएफआर 2.23 प्रतिशत था जो एक अप्रैल के बाद से सबसे कम है।
PunjabKesari
मंत्रालय ने कहा, “स्वस्थ होने वालों में सतत बढ़ोतरी से ठीक हो चुके मरीजों और इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में अब फिलहाल 4,78,582 का अंतर है।” देश में उपचार करा रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या फिलहाल 5,09,447 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 48,513 नए मामले आने के साथ देश में कुल मामले बढ़कर 15,31,669 हो गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 768 और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 34,193 हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News