संकट के बीच राहत, देश में कोरोना रिकवरी दर 66 प्रतिशत के पार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 04:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर में पिछले 24 घंटे में 44,306 कोरोना संक्रमित व्यक्ति के रोगमुक्त होने से कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 66 प्रतिशत के पार रिकॉर्ड  66.31 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में तीन अगस्त को कुल 44,306 कोरोना संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गये, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 66.31 प्रतिशत हो गयी है। अब तक पूरे देश में 12,30,509 कोरोना संक्रमित संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। 

 

पिछले 24 घंटे के दौरान देश में संक्रमण के 52,050 नये मामले सामने आये लेकिन इसी अवधि में 44,306 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 803 मरीजों की मौत होने से संक्रमण के सक्रिय मामलों में मात्र 6,941 की बढ़ोतरी हुई है। देश में फिलहाल संक्रमण के 5,86,298 सक्रिय मामले हैं। रोगमुक्त मरीजों और संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या का फासला बढ़कर अब 6,44,211 हो गया है। तीन अगस्त को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र में स्वस्थ हुए हैं। 

 

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 10,221 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 5,786, तमिलनाडु में 5,800, कर्नाटक में 4755, उत्तर प्रदेश में 2,225,पश्चिम बंगाल में 2,088, तेलंगाना में 2,085, बिहार में 1,839, ओडिशा में 1,119,असम में 1,044, गुजरात में 974, दिल्ली में 937 और जम्मू कश्मीर में 905 कोरोना संक्रमित संक्रमणमुक्त हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News