भारत में कोरोना का कहर- एक दिन में रिकॉर्ड 16922 नए केस, संक्रमितों की संख्या पौने पांच लाख के करीब

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 10:29 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। देश में आए दिन कोरोना के रिकॉर्ड केस आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 16,922 मामले सामने आए हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में 16,922 कोरोना केस आए जिससे संक्रमितों की संख्या 4,73,105 तक पहुंच गई। वहीं देश में एक ही दिन में 418 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद अब भारत में मरने वालों का आंकड़ा भी 14,894 तक पहुंच गया है।

PunjabKesari

दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इसी अवधि में 13,012 रोगी ठीक हुए है, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,71,697 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 1,86,514 सक्रिय मामले हैं।

PunjabKesari

कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संंक्रमण के 3,890 मामले दर्ज किए गए और 208 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,42,900 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6,739 हो गई है। इस दौरान राज्य में संक्रमण के मामलों की तुलना में अधिक 4,161 लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 73,792 हो गई है।

PunjabKesari

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है और संक्रमण तथा मौत के लगातार बढ़ते आंकड़ों के साथ अब यह देश में दूसरे स्थान पर आ गया है। पिछले 24 घंटों में 3,788 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 70,390 हो गया। इसी अवधि में 64 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 2,365 हो गई। राजधानी में 41,437 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News