देश के कई इलाकों में तीसरी स्टेज पर पहुंचा कोरोना- AIIMS डायरेक्टर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 11:41 AM (IST)

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप का ग्राफ बढ़ रहा है। यह वायरस अब तक तक देश में 4282 लोगो को संक्रमित कर चुका है और 100 से अधिक लोगों की जान भी जा चुकी है। इस बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि कई इलाकों में कोरोना वायरस तीसरे स्टेज पर पहुंच चुका है। वहां कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है उसे फैलने से रोकना होगा।  इसके लिए हमें लॉकडाउन का पालन करना होगा। हालांकि, डॉ. गुलेरिया ने ये भी साफ किया है कि देश अभी कोरोना के मामले में दूसरी स्टेज पर ही है। अगर हम इसे रोकने में कामयाब रहे तो यह स्टेज दो पर ही रहेगा इसे रोकने के लिए अब टेस्टिंग भी ज्यादा हो रही है। लेकिन चिंता का विषय भी है कि कई जगह हॉट स्पॉट बन रहे हैं; जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के केस एकदम से बढ़े हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय का आया जवाब  
एम्स के डायरेक्टर का बयान आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा, 'डॉ. रणदीप गुलेरिया ने जो बयान दिया और हम जो बता रहे हैं, उसमें कुछ अलग नहीं है। सरकार क्लस्टर स्प्रेड को रोकने के लिए रणनीति पर काम कर रही है। कुछ एरिया में सीमित संख्या में ऐसे मामले सामने आए हैं. जब ज्यादा संख्या में ये ऐसे मामले सामने आने लगेंगे, तभी एक्शन तेजी से लिया जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News